नये कृषि क़ानून पर किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच विज्ञान भवन में बुधवार को एक बार फिर कई घंटे तक बातचीत हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई और किसान नेताओं ने जो चार विषय रखे थे, उसमें से दो विषयों पर सरकार और किसानों के बीच रजामंदी बन गई है। तोमर ने कहा कि किसानों की शंका थी कि पराली वाले अध्यादेश में किसानों को नहीं रखा जाना चाहिए, सरकार ने किसानों की इस बात को मान लिया है। तोमर ने कहा कि प्रस्तावित बिजली क़ानून को लेकर किसानों की कुछ मांग थी, सरकार और यूनियन के बीच में इस मांग को लेकर रजामंदी हो गई है। अगली बैठक 4 जनवरी को होगी।