कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब और हरियाणा के किसानों के जबरदस्त आंदोलन के सामने भारत सरकार झुकती दिख रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है कि अगर किसान संगठन ये चाहते हैं कि भारत सरकार उनसे 3 दिसंबर से पहले बात करे तो वे दिल्ली पुलिस द्वारा तय की जगह पर आ जाएं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार उनसे बातचीत करेगी।
किसान तय जगह पर आएँ, सरकार तुरंत बात करेगी: शाह
- देश
- |
- 29 Nov, 2020
किसानों ने शनिवार को भी बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड पर जाने से इनकार कर दिया और कहा है कि उन्हें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए।

बता दें कि किसानों ने शनिवार को भी बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड पर जाने से इनकार कर दिया और कहा है कि उन्हें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उन्हें जंतर-मंतर पर जाने की इजाजत नहीं दी जाती, वे दिल्ली के बॉर्डर पर ही जमे रहेंगे। किसानों के इस रूख़ के कारण सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
इससे पहले हरियाणा और पंजाब के किसान शुक्रवार रात भर और शनिवार को दिन भर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर जमे रहे।