मध्य प्रदेश सरकार खरगोन में शांति स्थापित होने का दावा कर रही थी लेकिन रविवार को उसने अचानक घोषणा की है कि खरगोन में सोमवार और मंगलवार को कर्फ्यू लगा रहेगा। लोग अपने घर में नमाज पढ़ें, उन्हें मस्जिद या ईदगाह तक जाने की अनुमति नहीं होगी। एमपी में यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने किसी शहर में सबसे बड़े त्यौहार पर कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।



खरगोन में पिछले महीने रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। ईद सोमवार या मंगलवार को मनाए जाने की संभावना है। इन दोनों दिनों में कर्फ्यू रहेगा। खरगोन के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट समर सिंह ने कहा, खरगोन में 2 मई और 3 मई को पूर्ण कर्फ्यू लगा रहेगा। ईद की नमाज लोग घर पर ही पढ़ें। उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों दिन दुकानें खुली रहेंगी और जिन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें पास दिया जाएगा।