संसद का शीतकालीन सत्र कल बुधवार से शुरू हो रहा है और सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से इस सत्र को लेकर तैयारियां जारी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार शाम को खबर दी है कि प्रधानमंत्री पहले ही दिन मीडिया से मुखातिब होंगे। यह साफ नहीं है कि वे संसद कवर करने वाले पत्रकारों से मिलेंगे या फिर अपनी पसंद के चुनिन्दा पत्रकारों से मुखातिब होंगे। दूसरी तरफ राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बुधवार को सुबह 9.45 बजे समान विचारधारा के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। इसमें सदन में विपक्ष की रणनीति तय की जाएगी। सरकार ने भी आज मंगलवार सुबह सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें 47 पार्टियों में से 31 पार्टियां पहुंची थीं।