आंबेडकर पर बयान देकर गृहमंत्री अमित शाह बुरे फँस गए हैं। कांग्रेस ने पहले माफी मांगने की मांग की, फिर उनका इस्तीफा मांगा और अब बर्खास्त किए जाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलित नेता पर भरोसा है तो उन्हें आधी रात तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।
आंबेडकर का सम्मान करते हैं तो आधी रात तक शाह को बर्खास्त करें पीएम: खड़गे
- देश
- |
- |
- 18 Dec, 2024
राज्यसभा में आंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के बाद मचे बवाल पर कांग्रेस ने अब गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग क्यों की? जानिए, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें खड़गे ने शाह से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की और कहा कि अगर पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे।