राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर अपनी टिप्पणी को लेकर अमित शाह अब सफाई देते फिर रहे हैं। उन्होंने सफाई में कहा कि वह एक ऐसी पार्टी से आते हैं जो कभी भी आंबेडकर की विरासत का अपमान नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। विपक्ष के हमले के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपना बचाव करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
आंबेडकर के ख़िलाफ़ कभी नहीं बोलता, कांग्रेस ने मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा: शाह
- देश
- |
- |
- 18 Dec, 2024
राज्यसभा में आंबेडकर पर दिए अपने बयान को लेकर अमित शाह सफ़ाई क्यों देते फिर रहे हैं? जानिए, कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने क्या जवाब दिया और कांग्रेस पर क्या आरोप लगाया।

इस मुद्दे और विपक्ष के हमलों ने बीजेपी को किस कदर आघात पहुँचाया है यह इससे जाहिर होता है कि अमित शाह चार केंद्रीय मंत्रियों- जेपी नड्डा, किरन रिजिजू, पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुँचे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से अपनी पूरी टिप्पणी की रिपोर्ट करने की अपील की। अमित शाह की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग के बाद हुई।