कनाडा ने भारत पर सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग करने के लिए फिर से दबाव डाला। उसने यह दबाव तब बनाया, जब अमेरिका ने खुलासा किया कि उसने सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के प्रयास को विफल कर दिया है। कनाडा के बयान पर भारत ने गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कनाडा के आरोप "बेतुके और प्रेरित" बताए। प्रवक्ता ने भारत विरोधी चरमपंथियों को पनाह देने के लिए कनाडा की आलोचना की।
निज्जर हत्याकांडः कनाडा के बयान पर भारत का कड़ा जवाब
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह की हत्या की कथित साजिश सामने आने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री मेलानी जोली ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला नए सिरे से उठा दिया। इस पर भारत ने गुरुवार को कड़ा जवाब दिया।
