आम आदमी पार्टी पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक दिखते हुए जिस तरह की राजनीति कर रही कर रही है, और मीडिया जिस तरह उसे महत्व दे रहा है उससे कई लोगों को लग रहा है कि वह भाजपा का अखिल भारतीय विकल्प बनने की दिशा में काम कर रही है। दूसरी ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी और गिरफ्तारी के जरिए भाजपा भी यही दिखाने की कोशिश कर रही है कि आम आदमी पार्टी उसकी मुखर विरोधी है और केंद्र सरकार को उससे कोई हमदर्दी नहीं है।