झारखंड के चाईबासा में 26 साल की आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई है। यह घटना गुरुवार शाम को हुई है। युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसएसपी आशुतोष शेखर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि युवती बेंगलुरु की आईटी कंपनी में काम करती है और इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इन लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
पुलिस ने मामले में जांच के लिए एसआईटी बना दी है। युवती का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के दौरान युवती अपने पुरुष मित्र के साथ घर से बाहर गई थी। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर बताया है कि वह सड़क किनारे अपने दोस्त से बात कर रही थी तभी 8 से 10 लोग वहां आए और उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया। युवती ने कहा है कि ये लोग उसे किसी सुनसान जगह में ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि युवती बेहद मुश्किल से अपने घर पहुंची और परिजनों को इस वारदात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
अंकिता भंडारी हत्याकांड
पिछले महीने उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जबरदस्त जन आक्रोश देखने को मिला था। इस मामले में वनन्तरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता इस रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी और मौत से कुछ दिन पहले ही उसे यह नौकरी मिली थी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने पुलकित आर्य के पिता डॉ. विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। डॉ. विनोद आर्य बीजेपी में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और साथ ही यूपी के सह प्रभारी भी थे जबकि अंकित आर्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर थे।
सितंबर में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दलित नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। नाबालिग लड़की बदायूं जिले के फैजगंज बैहटा थाने के एक गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने अभियुक्त जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया था।
सितंबर में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग दलित बहनों के साथ बलात्कार कर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में जुनैद, सुहैल, आरिफ, करीमुद्दीन, हफीजुर्रहमान, छोटू को गिरफ्तार किया गया था।
अपनी राय बतायें