जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में वहां रह रहे पंडितों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन इनके समर्थन में बीजेपी और कांग्रेस ने भी अलग-अलग प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के दौरान कश्मीरी पंडितों की शनिवार को भी पुलिस से भिड़ंत हुई। इसी बीच, कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों ने कश्मीर घाटी से निकासी के लिए हताशा भरी अपील की है।
ऑल पीएम पैकेज एंप्लॉइज फोरम ने 14 मई को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को लिखे एक पत्र में लिखा, हम, पीएम पैकेज कर्मचारी और गैर-पीएम पैकेज कर्मचारी आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें कश्मीर प्रांत से सुरक्षित निकाल लें और बचा लें। अगर आप लोग कुछ भी करने में सक्षम नहीं है, तो हम सामूहिक इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं ... कश्मीर हमारे लिए सुरक्षित नहीं है।
घाटी में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन जारी, सरकारी कर्मचारियों के इस्तीफे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। कुछ सरकारी कर्मचारियों ने इस्तीफे भी दिए हैं। उनका कहना है कि हमें कश्मीर से निकाला जाए।
