ज्ञानवापी मस्जिद में पहले दिन का सर्वे 4 घंटे तक चला। इस दौरान सर्वे टीम के साथ हिंदू और मुसलिम पक्ष के वकील भी रहे। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने सर्वे के बाद आज तक से बातचीत में कहा है कि सर्वे और वीडियोग्राफी का काम 60 फीसद तक हो चुका है और एक और दिन में यह काम पूरा हो जाएगा। इस मामले में रविवार को भी सर्वे का काम जारी रहेगा।
ज्ञानवापी मस्जिद: जानिए सर्वे के बाद हिंदू और मुसलिम पक्ष ने क्या कहा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 14 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू व मुसलिम पक्ष की अपनी-अपनी राय है। लेकिन सर्वे में क्या कुछ निकलकर सामने आएगा?

विष्णु जैन ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार चीख-चीख कर कह रही है कि वह हिंदू मंदिर का अवशेष है।
सर्वे के दौरान यहां पुलिस की भारी तैनाती रही। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।