तेलंगाना के सीएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) चीफ के. चंद्रशेखर राव शनिवार को दिल्ली में हैं। रविवार को वो चंडीगढ़ में होंगे। राव पिछले कई महीने से गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा बनाने के लिए सक्रिय हैं। समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने शनिवार को टीआरएस चीफ से दिल्ली में मुलाकात की। इन दोनों की पिछली मुलाकात 2018 में भी इसी मुद्दे पर हुई थी। लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन टीआरएस चीफ का मोर्चा नहीं बना। एनसीपी चीफ शरद पवार का कहना है कि कांग्रेस के बिना विपक्ष का कोई मोर्चा नहीं बन सकता। विपक्षी नेताओं में फिलहाल शरद पवार सबसे वरिष्ठ नेता हैं।