इंडिगो के विमान में आपातकालीन निकास द्वार खोलने वाले शख्स बीजेपी सांसद ही थे, यह बात पहली बार सरकारी तौर पर मान ली गई है। खुद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ताज़ा बयान से यह साफ़ हुआ है। सिंधिया ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी सूर्या ने गलती से इंडिगो विमान का आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया और वह पहले ही माफी मांग चुके हैं। अब तक एयरलाइन ने भी उनके नाम का खुलासा नहीं किया था और प्रत्यक्षदर्शियों ने ही मीडिया के सामने बयान दिया था।
ग़लती से विमान का द्वार खुला था, तेजस्वी ने माफी मांगी: उड्डयन मंत्री
- देश
- |
- 18 Jan, 2023
इंडिगो विमान के आपातकालीन द्वार को खोलने के मामले में क्या बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कार्रवाई की जाएगी? जानिए नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्या कहा।

कांग्रेस सहित विपक्षी दल बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर हमलावर हैं। उन्होंने मीडिया रिपोर्टों के बीच निशाना साधा कि जिस यात्री ने इंडिगो विमान का आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया था वह कथित तौर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या थे। ये आरोप ख़ासकर इसलिए और भी बड़े हैं कि इतनी बड़ी सुरक्षा चूक के लिए कार्रवाई क्यों नहीं हुई? विपक्षी दल सहित सोशल मीडिया यूजर ये सवाल पूछ रहे हैं।