सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेजने का प्रस्ताव जारी किया है। कॉलिजियम की दूसरी बैठक में यह फैसला हो पाया। उनके सरकारी आवास पर बेहिसाब नकदी मिलने के कुछ दिन बाद यह फैसला सुनाया गया। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) ने जस्टिस यशवंत वर्मा के प्रस्तावित तबादले का विरोध करते हुए कहा कि इससे यह गंभीर सवाल उठता है कि क्या इलाहाबाद हाईकोर्ट कूड़ेदान है।