1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की जाँच के लिए बनी एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट में साफ़ कहा गया है कि पुलिस के सामने सिखों को मारा गया लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। जस्टिस एस.एन धींगड़ा की अध्यक्षता में बनी एसआईटी ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को लताड़ लगाते हुए कहा है कि उसने 1984 के सिख विरोधी दंगों के अभियुक्तों को सजा दिलाने की कोई इच्छा नहीं दिखाई।