आतंकनिरोधी क़ानून, यूएपीए और राजद्रोह के प्रावधानों का इस्तेमाल कर जिस तरह विरोधियों को निशाने पर लिया जा रहा है और असहमति की आवाज़ों को कुचला जा रहा है, उस पर न्यायपालिका में चिंता बढ़ती जा रही है।
चंद्रचूड़ : असहमति कुचलने के लिए आतंकनिरोधी क़ानून का दुरुपयोग न हो
- देश
- |
- 13 Jul, 2021
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि असहमति को कुचलने के लिए आतंकनिरोधी क़ानूनों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए इस पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि असहमति को कुचलने के लिए आतंकनिरोधी क़ानूनों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
चंद्रचूड़ ने कहा, 'मैंने अर्णब गोस्वामी बनाम राज्य के फ़ैसले में कहा था कि अदालतों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकनिरोधी क़ानूनों समेत तमाम आपराधिक क़ानूनों का इस्तेमाल निजी आज़ादी के उल्लंघन को रोकने के लिए पहली रक्षा पंक्ति के रूप में किया जाना चाहिए।'
उन्होंने अमेरिकी बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा,