जाने-माने वकील गौतम भाटिया की पुस्तक अनसील्ड कवर्स: ए डिकेड ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन, द कोर्ट्स एंड द स्टेट के लॉन्च पर ओडिशा हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस एस. मुरलीधर ने गुरुवार को कहा कि जज तब भी राजनीतिक विकल्प चुनते हैं जब उन्हें लगता है कि वे तटस्थ हैं।