न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के बाद पेगासस स्पाइवेयर से जासूसी का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। पेगासस स्पाइवेयर के जरिए पत्रकारों, विपक्ष के नेताओं सहित कई अहम लोगों की जासूसी किए जाने का आरोप है लेकिन एक अहम सवाल यह है कि यह जासूसी कैसे की गई।