केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमेरिकी कंपनी जॉन्सन एंड जॉन्सन के कोरोना टीके के उपयोग की अनुमति दे दी है। इसकी एक ख़ुराक ही काफी होगी, यानी दो ख़ुराकों की ज़रूरत नहीं होगी।
जॉन्सन एंड जॉन्सन कोरोना टीका को अनुमति, एक खुराक़ काफी
- देश
- |
- 7 Aug, 2021
अमेरिकी कंपनी जॉन्सन एंड जॉन्सन के कोरोना टीके का भारत में आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। यहाँ बायलॉजिकल ई लिमिटेड इसे तैयार करेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, "भारत में कोरोना टीका के अधिक विकल्प हो गए। जॉन्सन एंड जॉन्सन के एक खुऱाक वाले टीके के आपात स्थिति में प्रयोग की अनुमति दी जा रही है। इससे कोरोना के ख़िलाफ़ सामूहिक युद्ध में देश को बल मिलेगा।"