अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने शनिवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था। कुंद्रा ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि मुंबई पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी अवैध तरीके से की थी और ख़ुद को रिहा करने की मांग की थी।