अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने शनिवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था। कुंद्रा ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि मुंबई पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी अवैध तरीके से की थी और ख़ुद को रिहा करने की मांग की थी।
अश्लील फ़िल्म रैकेट केस: राज कुंद्रा की अर्जी ख़ारिज, शर्लिन ने खोले राज
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Aug, 2021

अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने शनिवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था।
उधर, मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया कि वह पुलिस के सामने राज कुंद्रा अश्लील फ़िल्म रैकेट मामले में एक गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची थीं।