मुंबई में मंत्रालय परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में ठाकरे सरकार ने इसकी जाँच के आदेश दे दिए हैं। शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद बीजेपी ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है।
मंत्रालय परिसर में कहां से आई शराब की खाली बोतलें?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 11 Aug, 2021

मुंबई में मंत्रालय परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में ठाकरे सरकार ने इसकी जाँच के आदेश दे दिए हैं।
बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होती है और सघन तलाशी के बाद ही आम लोगों को अंदर भेजा जाता है। ऐसे में करीब दो दर्जन शराब की बोतलें अंदर कैसे पहुंचीं, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को जैसे ही मंत्रालय खुला सफाई कर्मचारियों ने सबसे पहले शराब की इन खाली बोतलों को देखा। सफाई कर्मचारियों ने फौरन इस बात की जानकारी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।