मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। एक के बाद एक उगाही के मामले परमबीर सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज किए जा रहे हैं। अब ठाणे पुलिस ने परमबीर सिंह के ख़िलाफ़ ठाणे में ही दर्ज किए गए वसूली के एक मामले में लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ठाणे पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से परमबीर सिंह से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है इस वजह से इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस लुकआउट नोटिस को देश के सभी एयरपोर्ट के लिए भी भेजा जाएगा।