जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने शनिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत में "हाथ जोड़कर" कहा कि उन्होंने "उन्होंने जिन्दगी की हर उम्मीद खो दी है। अपने मौजूदा हालात में जीने से बेहतर है कि वह जेल में ही मर जाएं।” 70 साल से अधिक उम्र के गोयल की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी अनीता की बहुत याद आ रही है जिनका कैंसर अब अंतिम चरण में हैं। नरेश गोयल पर केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप है।
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल कोर्ट में रो पड़े, कहा- मुझे जेल में मरने दो
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल अदालत में रो पड़े और कहा कि अब कोई उम्मीद नहीं है। मुझे जेल में मर जाने की अनुमति दीजिए।
