वीडियो की लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट YouTube ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बारे में संदेह पैदा करने वाले तमाम वीडियो के साथ एक "संदर्भ" सूचना पैनल जोड़ा है, जिस पर भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) का संदेश आता है। जिसमें ईवीएम और वीवीपैट को लेकर तमाम संदेहों का खंडन किया गया है। यानी अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आपने ईवीएम से जुड़ा कोई भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है तो अब उसके साथ चुनाव आयोग का तमाम शक को अस्वीकार करने वाला संदेश भी आएगा। वीडियो के नीचे इस सूचना पैनल में ईवीएम और वीवीपैट (वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का लिंक ईसीआई के पेज पर ले जाता है।