जमीयत उलमा-ए-हिंद के 34वें आम सत्र में संगठन के अध्यक्ष सैयद अरशद मदनी के एक बयान से हंगामा मच गया। मौलाना अरशद मदनी के भाषण के बाद कई धार्मिक नेता मंच से चले गए। मंच पर मौजूद जैन मुनि आचार्य लोकेश मुनि ने मदनी की टिप्पणी पर नाराज़गी व्यक्त की।
मौलाना अरशद मदनी के बयान से जमीयत उलमा-ए-हिंद के मंच पर बवाल
- देश
- |
- 12 Feb, 2023
जमीयत उलमा-ए-हिंद के मंच पर धार्मिक नेताओं के बीच में ही जबरदस्त विवाद हो गया। जानिए, आख़िर क्यों हंगामा मचा और धार्मिक नेता कार्यक्रम के बीच में छोड़कर चले गए।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सुना जा सकता है कि मौलाना सैयद अरशद मदनी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यक्रम में कथित तौर पर विवादित बयान देते हैं। वह कहते हैं, 'मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था, न श्री राम, न ब्रह्मा, तब मनु किसे पूजते थे? बहुत कम लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे। मैंने पूछा कि ओम कौन है तो बहुत से लोगों ने कहा कि वो हवा है, जिसका कोई रूप नहीं, कोई रंग नहीं है, वो दुनिया में हर जगह है। ...मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह, आप ईश्वर, फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं।'