आतंकवादी गुट जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अज़हर ने तालिबान प्रमुख मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर से कांधार में मुलाक़ात की और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियाँ नए सिरे से तेज़ करने में मदद माँगी है।
जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर और तालिबान प्रमुख बरादर में मुलाक़ात
- देश
- |
- 28 Aug, 2021
काबुल पर तालिबान पर क़ब्ज़े के बाद जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर ने तालिबान प्रमुख मुल्ला बरादर से कांधार में मुलाकात कर कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए मदद माँगी।

'इंडिया टुडे' ने यह ख़बर दी है। इसके अनुसार, मसूद अज़हर ने कांधार जाकर बरादर से मुलाक़ात की। इसके ठीक पहले काबुल पर तालिबान के नियंत्रण होते ही जैश ने खुशी जताई, तालिबान को बधाई दी और इसे इसलाम की जीत क़रार दिया था।
जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान स्थित इस गुट के मुल्ला बरादर से मुलाक़ात के ही समय तालिबान प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल किसी भी देश के ख़िलाफ़ नहीं करने दिया जाएगा।