loader
जहांगीरपुरी हिंसा का फाइल फोटो

जहांगीरपुरी हिंसाः कोर्ट ने पूछा बिना मंजूरी कैसे निकली शोभायात्रा

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जिस चीज को दबाने की कोशिश की, वही सच अदालत के रास्ते बाहर आ गया। अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल की शोभायात्रा उसकी नाकामी का सबूत है। आखिर बिना अनुमति शोभायात्रा कैसे निकलने दी गई। जहांगीरपुरी हिंसा में कथित रूप से शामिल आठ लोगों की जमानत खारिज करते हुए अदालत ने दिल्ली पुलिस ने तीखी टिप्पणियां कीं। अदालत ने कहा कि आरोपियों की रिहाई गवाहों को प्रभावित कर सकती है। आरोपी इलाके के जाने-माने अपराधी हैं और इसलिए कोई गवाह सामने नहीं आएगा।जज ने अवैध जुलूस को नहीं रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि पहली नजर में ही यह पुलिस की विफलता को दर्शाता है। 
ताजा ख़बरें
अदालत ने पुलिस प्रमुख को मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाए। अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे को दरकिनार कर दिया है। अदालत ने कहा कि संबंधित अधिकारियों की ओर से जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और पुलिस अवैध गतिविधियों को रोकने में नाकाम साबित न हो।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल शाम को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई थी। पुलिस के मुताबिक शाम करीब छह बजे हुई हिंसा में पथराव किया गया और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। टकराव की शुरुआत कैसे हुई? किस वजह से हुई हिंसा? इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने इसकी रात में पड़ताल की थी। इलाके के स्थानीय लोगों ने दो संभावित वजहों का जिक्र किया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हनुमान जयंती जुलूस, जिसके दौरान हिंसा भड़की, 16 अप्रैल शाम 5.40 बजे शुरू हुआ। लोगों ने बताया कि जुलूस के दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर पहुंचने से ठीक पहले हंगामा हो गया। यह आरोप लगाया गया है कि रैली में शामिल लोगों ने जोरदार नारे लगाए, म्यूजिक बजाया और धार्मिक स्थल पर झंडा लगाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने कहा कि इसी वजह से यह झड़प हुई। उन्होंने कहा कि इसी तरह की हनुमान जयंती की रैलियां सुबह उसी इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थीं। अन्य लोगों ने घटनाओं की इस वजह का खंडन करते हुए कहा कि हनुमान जयंती रैलियों को अन्य स्थानों पर भी टारगेट किया जा रहा था।

घटना की एक अन्य वजह के अनुसार, जोरदार संगीत बजने के कारण धार्मिक जुलूस को कथित रूप से रोक दिए जाने के बाद झड़पें शुरू हो गईं। पुलिस को झड़प की सूचना शाम 6.20 बजे मिली। शाम सात बजे तक अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया था। एक घंटे के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया गया।

पुलिस पर आरोप है कि उसने समुदाय विशेष के लोगों की गिरफ्तारियां कीं। उसने उसी समुदाय के पांच लोगों पर एनएसए लगा दिया। उसने जिस अंसार नामक मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा किया, उसके संबंध बीजेपी और आम आदमी पार्टी से पाए गए। दोनों राजनीतिक दलों में इस पर जमकर सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध लड़ा गया। दिल्ली पुलिस ने अवैध शोभायात्रा निकालने वाले विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं को जब गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्होंने आंदोलन की धमकी दी। इसके बाद पुलिस का रुख अवैध शोभायात्रा निकालने वालों को लेकर बदल गया।

 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें