राजस्थान के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि राजस्थान पुलिस की एक टीम टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा को विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए यूपी के नोएडा में है।
डूंगरपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन के अनुसार, चोपड़ा के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पत्रकार ने यह दिखाकर झूठा और काल्पनिक विवरण दिया कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान का बदला लेने के लिए राजस्थान सरकार ने अलवर जिले के राजगढ़ में मंदिर का विध्वंस किया था।
अमन चोपड़ा के खिलाफ बूंदी, अलवर और डूंगरपुर जिलों सहित कई जिलों में देशद्रोह, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और आईटी अधिनियम के तहत 23 अप्रैल को विभिन्न धाराओं के तहत तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
टीवी जर्नलिस्ट अमन चोपड़ा की तलाश में छापे, राजस्थान पुलिस नोएडा में
- मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025
टीवी जर्नलिस्ट अमन चोपड़ा पर नफरत फैलाने वाली पत्रकारिता का आरोप है। राजस्थान में हुए मामले में उन पर पूर्वाग्रह से ग्रसित रिपोर्ट टीवी पर चलाने का आरोप है। इसी मामले में राजस्थान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने नोएडा आई है।
