उप राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए ने बाजी मार ली है। उन्हें आज शाम घोषित नतीजों में 582 वोट मिले, विपक्ष की प्रत्याशी मार्गेट अल्वा को 182 वोट मिले। 15 वोट अमान्य घोषित किए गए। चुनाव में कुल 725 सांसदों ने वोट डाला। कुल 92.94 फीसदी मतदान हुआ। इस जीत का राजस्थान का खासा महत्व है। नए उपराष्ट्रपति झुंझुनू के रहने वाले हैं। वहां जश्न मनाया जा रहा हैं। धनखड़ 11 अगस्त को शपथ लेंगे। चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने धनखड़ के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।