भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने शनिवार को बताया है कि उन्हें ऑनलाइन हेट का सामना करना पड़ रहा है। गिलोन ने कहा कि ऐसा इस वजह से हो रहा है क्योंकि उन्होंने आईएफएफआई के जूरी बोर्ड के हेड नादव लापिड के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान की निंदा की थी।
द कश्मीर फाइल्स: इजरायली राजदूत बोले- ऑनलाइन हेट से हो रहा सामना
- देश
- |
- 3 Dec, 2022
भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने आईएफएफआई के जूरी बोर्ड के हेड नादव लापिड के द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान की निंदा की थी।

लापिड ने सोमवार को 53वें आईएफएफआई के समापन समारोह में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया और टीवी पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया था।
गिलोन ने ट्विटर पर उन्हें भेजे गए एक संदेश का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इस संदेश में लिखा है तुरंत भारत से बाहर निकलो। हिटलर एक महान व्यक्ति था।
गिलोन ने ट्वीट में लिखा है कि जिस शख्स ने उन्हें यह संदेश भेजा है, उसके प्रोफाइल के मुताबिक उसने पीएचडी की हुई है। उन्होंने लिखा है कि वह उसकी पहचान को जाहिर नहीं कर रहे हैं।