loader
गजा युद्ध की प्रतीकात्मक फाइल फोटो

गजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर दूसरी बार हुआ इजरायली हमला 

इजराइल ने दो दिन में दूसरी बार गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है। बुधवार को हुआ यह हमला इजरायली जेट विमानों द्वारा शिविर पर मंगलवार को किये गये हमले के एक दिन बाद फिर हुआ है। पहले हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए थे। 
अभी मलबे को साफ भी नहीं किया गया था कि दुबारा से इस शरणार्थी शिविर पर हमला हो गया है। दो दिनों में दूसरी बार बुधवारको हुए इस इजरायली हवाई हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है। 
इस हमले में भी बड़ी संख्या में आम लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। हालांकि कितने लोग मारे गये या घायल हुए हैं इसकी स्पष्ट सूचना अभी नहीं मिली है। 

अल जजीरा की खबर के मुताबिक बचावकर्मी मलबे को खंगाल रहे हैं। सामने आये फुटेज में शिविर के ऊपर धुआं निकलता दिख रहा है, इसलिए हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है। 
हमास द्वारा संचालित गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यहां मंगलवार के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।  इज़रायल ने उस हमले में हमास के एक कमांडर को मारने का दावा किया था। 
अलजजीरा की रिपोर्ट कहती है कि उत्तर में घनी आबादी वाला शिविर 1.4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, शिविर में लगभग 116,000 पंजीकृत शरणार्थी हैं। 

देश से और खबरें

यूएन के अधिकारी ने भी इस हमले की निंदा की है

संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने इज़राइल और कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों की दो दिवसीय यात्रा के बाद जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले की निंदा की है।
ग्रिफिथ्स ने अपने एक बयान में कहा है कि "यह गाजा के लोगों पर हुआ नवीनतम अत्याचार है, जहां लड़ाई और भी भयानक चरण में पहुंच गई है, जिसके भयावह मानवीय परिणाम सामने आ रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि दुनिया इसे रोकने के लिए कोई कार्रवाई करने में असमर्थ या अनिच्छुक है", उन्होंने आगे कहा, "ऐसा नहीं चल सकता।
 हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है।” ग्रिफ़िथ्स ने कहा कि "हमें युद्धरत पक्षों को लड़ाई रोकने पर सहमत करने की  ज़रूरत है" ताकि 2.3 मिलियन लोगों के फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक सहायता मिल सके। 
इज़रायल की सेना ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि देश के लड़ाकू विमानों ने "सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर" जबालिया में हमास कमांड-एंड-कंट्रोल कॉम्प्लेक्स पर हमला किया था, जिसमें इस्लामी समूह की टैंक रोधी मिसाइल इकाई के प्रमुख मुहम्मद एसार की मौत हो गई थी।
इस बयान में कहा गया है कि, "हमास जानबूझकर नागरिक इमारतों के नीचे, आसपास और भीतर अपने आतंकी बुनियादी ढांचे का निर्माण करता है, वह जानबूझकर गज़ा  के नागरिकों को खतरे में डालता है।"

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गजा में इजरायली हमलों में कम से कम 8,796 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं हमास के हमले में इजरायल के 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें