लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग के बीच ही शुक्रवार को इसलाम का पवित्रतम महीना रमज़ान शुरू हुआ। इस मौक़े पर मशहूर इसलामी विद्वान मौलाना वहीदउद्दीन ने मुसलमानों से कहा है कि वे घर पर ही इबादत करें और इसके लिए मसजिद न जाएँ।
रमज़ान में मुसलमान घर पर ही इबादत करें, इसलामी विद्वान वहीदउद्दीन ने कहा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मशहूर इसलामी विद्वान मौलाना वहीदउद्दीन ने मुसलमानों से कहा है कि वे घर पर ही इबादत करें और इसके लिए मसजिद न जाएँ।
