जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक मंदी और कोरोना संकट में भी घटती नहीं दिखी थी उनके साथ अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम को यूट्यूब पर पसंद करने वालों से कई गुना ज़्यादा लोगों ने नापसंद किया? रविवार यानी 30 अगस्त को प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम इसी बात को लेकर चर्चा में है।
'मन की बात' को नकारा, बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर ही 5 लाख से ज़्यादा डिसलाइक
- देश
- |
- 1 Sep, 2020
जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक मंदी और कोरोना संकट में भी घटती नहीं दिखी थी उनके साथ अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि 'मन की बात' कार्यक्रम को यूट्यूब पर पसंद करने वालों से कई गुना ज़्यादा ने नापसंद किया?

यह काफ़ी असामान्य बात है। यह इसलिए कि दूरदर्शन, पीआईबी, बीजेपी और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनलों पर इस कार्यक्रम को नापसंद करने वालों की संख्या काफ़ी ज़्यादा रही। भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जहाँ 86 हज़ार लोगों ने पसंद किया वहीं 5 लाख 74 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे नापसंद किया। इसी तरह ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी के यूट्वयूब चैनल पर 54 हज़ार लोगों ने कार्यक्रम को पसंद किया तो 1 लाख 57 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे नापसंद किया। पीआईबी के पेज पर 4.4 हज़ार बार पसंद किया गया तो 13 हज़ार बार नापसंद किया गया। दूरदर्शन पर भी 4.4 हज़ार बार पसंद किया गया तो 9.8 हज़ार बार इसे नापसंद किया गया।