पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 85 साल थी। मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, देश में शोक की लहर
- देश
- |
- 31 Aug, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 85 साल थी। मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

प्रणब मुखर्जी बहुत अनुभवी राजनेता थे और उन्होंने केंद्र में वित्त, विदेश जैसे अहम विभागों को संभाला था। पूर्व राष्ट्रपति को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था उन्होंने ख़ुद ही ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।