रेलवे ने 12 मई से ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की घोषणा के साथ ही कहा था कि 11 मई को शाम 4 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। लेकिन पहले तो काफी देर तक रेलवे की वेबसाइट खुली ही नहीं। थोड़ी देर बाद रेलवे ने वेबसाइट पर संदेश जारी कर कहा कि अब टिकटों की बुकिंग शाम को 6 बजे से होगी। रेलवे ने असुविधा के लिए ख़ेद जताया है।
4 बजे से होनी थी टिकटों की बुकिंग, रेलवे ने कहा - अब 6 बजे से होगी
- देश
- |
- 11 May, 2020
रेलवे ने 12 मई से ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की घोषणा के साथ ही कहा था कि 11 मई को शाम 4 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। लेकिन रेलवे की वेबसाइट खुल नहीं रही है।

माना जा रहा है कि घर जाने वाले हज़ारों लोगों के एक साथ वेबसाइट पर आ जाने की वजह से यह क्रैश हो गयी है। लेकिन रेलवे का कहना है कि यह क्रैश नहीं हुई है और वेबसाइट पर डाटा अपलोड किया जा रहा है।