ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री कोरोना पर भी राजनीति कर रहे हैं और अपने पसंदीदा राज्य सरकारों को तरजीह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबकुछ नियोजित है।
“
'कोरोना से लड़ाई में कोई हमारी राय नहीं ले रहा है। संघीय ढाँचे को ध्वस्त मत कीजिए। यह राजनीति करने का समय नहीं है। '
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
बनर्जी ने पूछा, 'जब हम आपसे सहयोग कर रहे हैं, आप हम पर हमला क्यों कर रहे हैं? आप हमेशा बंगाल, बंगाल, बंगाल ही क्यों करते रहते हैं। क्यों हमेशा हमारी आलोचना ही करते रहते हैं?'
कोरोना से निपटने के मुद्दे पर पहले भी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ठनी रही है। केंद्र सरकार ने एक मेडिकल टीम राज्य सरकार से राय मशविरा किए बग़ैर ही भेज दी। उस टीम के कोलकाता पहुँचने के आधा घंटा पहले राज्य सरकार को इसकी जानकारी केंद्र ने दी। इस पर मु्ख्यमंत्री नाराज़ हुई थीं और उन्होंने एक कड़ी चिट्ठी केंद्र सरकार को लिखी थी।
अपनी राय बतायें