आईएनएक्स मीडिया मामले में राहत के लिए दायर की गई पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा अंतरिम जमानत रद्द होने के फ़ैसले के खिलाफ दायर की गई थी। पहले इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन बाद में इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था। फ़िलहाल सीबीआई कोर्ट के फ़ैसले के बाद चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में हैं।