पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की गिरफ़्तारी के लिए सीबीआई की एक टीम आज शाम उनके घर पर पहुँची लेकिन चिदंबरम उन्हें वहाँ नहीं मिले। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री की 3 दिन की मोहलत को भी खारिज कर दिया है।