इंसकॉग ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है यानी यह सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है। इसने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कई महानगरों में हावी हो गया है और वहाँ नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
कम्युनिटी ट्रांसमिशन चरण में है ओमिक्रॉन, शहरों में यही वैरिएंट हावी: इंसकॉग
- देश
- |
- 23 Jan, 2022
ओमिक्रॉन वैरिएंट देश में स्थानीय स्तर पर भी फैल रहा है, इसकी अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है। जानिए इंसकॉग ने ओमिक्रॉन को लेकर क्या कहा।

मोटे तौर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मतलब है कि संक्रमण से पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति न तो विदेश गया हो और न ही ज्ञात रूप से वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आया हो। इंसकॉग यानी भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ही देश में जीनोम सिक्वेंसिंग करने वाली संस्था है जो पता लगाती है कि किसी संक्रमित व्यक्ति को कोरोना के किस वैरिएंट ने संक्रमित किया है।