फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दो पैसेंजरों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना हाल ही में एयर इंडिया की अमेरिका से आने वाली फ्लाइट में हुई शर्मनाक घटना के बाद सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार 9 जनवरी को बताया कि जिस एयरलाइन से वे पटना से उड़ान भर रहे थे, उसकी शिकायत के बाद दिल्ली से यहां पहुंचने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।