बीजेपी शासित राज्यों यूपी, एमपी, गुजरात, असम राज्यों में बुलडोजर से घर गिराने की कार्रवाई चर्चा में रही है। आरोपियों के खिलाफ अदालत का फैसला आए बिना उन राज्यों में पुलिस या जिला प्रशासन ने फौरन घर गिरवा दिए। इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए। लेकिन वो इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं खड़ा कर पाया। विपक्ष के नेता बयान देकर चुप हो गए। अब गोहाटी हाईकोर्ट का एक फैसला इस बुलडोजर आतंक के खिलाफ आया है। जिसमें अदालत ने बुलडोजर से घर गिराने की कार्रवाई को अवैध ठहराया और पीड़ितों को मुआवजा देने, बुलडोजर से घर गिराने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन का आदेश दिया है।
क्या यह फैसला 'बुलडोजर राज' से छुटकारा दिलाएगा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बुलडोजर से घरों को गिराने के खिलाफ गुहाटी हाईकोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है। क्या इस फैसले से बाकी बीजेपी शासित राज्यों में भी बुलडोजर कार्रवाई रुक जाएगी। इस फैसले से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं। जानिए पूरा मामलाः
