कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने अपने ऊपर एक किताब लिखे जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उस किताब में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के कार्यकाल पर कथित तौर पर कुछ विवादित दावे किए गए हैं। कुछ महीने में ही चुनाव के लिए तैयार कर्नाटक में यह बड़ा मुद्दा हो सकता है। खुद सिद्धारमैया ने भी कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उनको बदनाम करने का मक़सद है।