अमित शाह ने क्यों कहा कि राहुल कान खोल कर सुन ले 1 जनवरी को गगनचुंबी राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा ? 2024 में अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होंगे ? क्या बीजेपी को मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भरोसा नहीं है ? क्या राम ही जिता सकते हैं चुनाव?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।