विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक संसदीय समिति को बताया है कि वर्तमान में 86 देशों की जेलों में 10,152 भारतीय नागरिक कैद हैं। इनमें से सबसे अधिक संख्या सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है, जहां हर देश में 2,000 से ज्यादा भारतीय बंदी हैं। यह जानकारी मंगलवार को संसद में पेश की गई विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की छठी रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, 12 देशों में भारतीय कैदियों की संख्या 100 से अधिक है, जिनमें चीन, कुवैत, नेपाल, कतर, सऊदी अरब और यूएई शामिल हैं।