खारकीव में भारतीय छात्रों को आज फिर एक एडवाइजरी जारी कर उनसे फॉर्म भरने को कहा गया, ताकि उन्हें वहां से निकाला जा सके। इससे पहले कल जब एडवाइजरी जारी हुई थी तो वहां मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर अफरातफरी मच गई थी। खारकीव में हालात बिगड़ चुके हैं।


एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे कुछ सूत्रों ने बताया कि खारकीव अब व्यावहारिक रूप से रूसी नियंत्रण में है। वहां रूसी भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद कर रहे हैं।