कनाडा को पिछले कुछ सालों से भारतीय छात्रों के लिए हॉट स्पॉट माना जाता रहा है। खासकर, पंजाब, हरियाणा और गुजरात से भारी तादाद में छात्र कनाडा जा रहे थे। लेकिन अगर नये आंकड़ों की ओर देखें तो यह ट्रेंड कुछ बदलता हुआ नज़र आ रहा है। इसका दोष भारत और कनाडा के बीच बढ़ते कूटनीतिक मतभेदों को दें या फिर इंडियन स्टूडेंट्स के बदलते चॉइस को। कुछ तो बदला है।