केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के तमिलों को असभ्य कहने के खिलाफ दिल्ली से लेकर तमिलनाडु में प्रदर्शन हो रहे हैं। डीएमके सांसदों ने मंगलवार 11 मार्च को काले कपड़े पहनकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने सदन में भी यह मुद्दा उठाया है। डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अपनी जुबान पर लगाने लगाने को कहा है।
तमिलनाडु में क्या आग लगाना चाहती है केंद्र सरकार, 'असभ्य' कहने का विवाद बढ़ा
- देश
- |
- |
- 11 Mar, 2025
संसद में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलों को “असभ्य” कहा, उनकी इस टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है। डीएमके सांसद मंगलवार को काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे। पूरे तमिलनाडु में प्रदर्शन हो रहे हैं। आशंका है कि तमिलनाडु में उग्र हिन्दी विरोधी आंदोलन फिर से न खड़ा हो जाये।
