भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ सालों से चली आ रही तनातनी के बाद अब दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की उम्मीद नज़र आ रही है। ख़बरों के मुताबिक़, भारत कनाडा में अपने हाई कमिश्नर को फिर से बहाल करने पर विचार कर रहा है। यह क़दम जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद संभावित रूप से नए नेतृत्व के साथ संबंधों को रीसेट करने की दिशा में देखा जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर अब क्या बदला और क्या कनाडा की भी कुछ मजबूरी है जो उसे भारत के साथ दोस्ती की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है?