भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ सालों से चली आ रही तनातनी के बाद अब दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की उम्मीद नज़र आ रही है। ख़बरों के मुताबिक़, भारत कनाडा में अपने हाई कमिश्नर को फिर से बहाल करने पर विचार कर रहा है। यह क़दम जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद संभावित रूप से नए नेतृत्व के साथ संबंधों को रीसेट करने की दिशा में देखा जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर अब क्या बदला और क्या कनाडा की भी कुछ मजबूरी है जो उसे भारत के साथ दोस्ती की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है?
कनाडा-भारत: हाई कमिश्नर की बहाली पर विचार; संबंध सुधारने की मजबूरी?
- देश
- |
- |
- 11 Mar, 2025
भारत और कनाडा के बीच संबंधों में सुधार की कोशिशें जारी। हाई कमिश्नर की बहाली पर विचार हो रहा है। जानें कि हालात में क्या बदला और कनाडा की मजबूरी क्या है।

भारत और कनाडा के संबंध सितंबर 2023 से तब ख़राब हो गए थे, जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित क़रार देते हुए खारिज कर दिया। फिर दोनों देशों के बीच रिश्ते ख़राब होते गए। यह स्थिति यहाँ तक पहुँच गई कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।