सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश का राज़ अमेरिका में खुल चुका है। मुख्य आरोपी कथित भारतीय जेम्स बॉन्ड CC-1 भारत में बैठा था। वो अमेरिका में निखिल गुप्ता को पन्नू की हत्या के लिए निर्देशित कर रहा था। निखिल को पैसे से एक अंडर कवर यानी भाड़े के हत्यारे की सेवाएं लेने को कहा गया था। इससे पहले की प्लान अमल में आता, जांच एजेंसियों को पता चल गया। अमेरिका ने भारत से विरोध दर्ज कराया। भारत ने फौरन जांच कमेटी गठित कर दी और अमेरिका से इंतजार करने को कहा है। यह सारी जानकारी सामने आ चुकी है। लेकिन अमेरिका की मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में जो दस्तावेज वहां के अटॉर्नी ने जमा कराए हैं, उससे कुछ नई बातें सामने आई हैं।