चीन एक तरफ़ तो लद्दाख के पैंगोंग त्सो क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ाते जा रहा है और दूसरी तरफ़ तनाव कम करने की भी बात कर रहा है। भारत के विदेशमंत्री के साथ बातचीत में चीन के विदेशमंत्री की यही नीति दिखी। भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से चल रहे सीमा तनाव को हल करने के लिए पाँच-सूत्री योजना पर सहमति व्यक्त की है। इसमें शामिल है- सीमा के प्रबंधन पर सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करना, शांति व सद्भाव बनाए रखना और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचना, जो मामलों को गंभीर बना सकता है। भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मास्को में गुरुवार की देर रात बातचीत के बाद दोनों देशों की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है।